पेशाब करते वक्त बन रहा है झाग तो शरीर के अंदर हो रही है ये गड़बड़ी, जरूर करवाएं ये टेस्ट
पेशाब में झाग आना कई बार नॉर्मल बात हो सकती है, लेकिन अगर ऐसा बार-बार होता है, तो यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. पेशाब के रंग में बदलाव, पेशाब में जलन और पेशाब करते समय झाग आना कई बीमारियों के संकेत हो सकते हैं और इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.
आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति इस तरह की समस्या से गुजर रहे हैं तो आप उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह दें. यह आपकी सेहत से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है. इंडिया टीवी इंग्लिश पॉर्टल में छपी खबर के मुताबिक पेशाब में झाग आने के क्या कारण हैं और ऐसी स्थिति में आपको कौन-से टेस्ट करवाने चाहिए इस पर विस्तार से बात करेंगे.
पेशाब में झाग आने के पीछे ये गंभीर समस्याएं हो सकती हैं:
शरीर में प्रोटीन का लेवल बढ़ना: किडनी की समस्याओं के कारण पेशाब में प्रोटीन आ सकता है, जिससे झागदार पेशाब आ सकता है.
किडनी की समस्याएं: अगर किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो पेशाब में झाग आ सकता है. दरअसल, किडनी से जुड़ी समस्याएं भी पेशाब में झाग आने का एक बड़ा कारण हो सकती हैं.
डायबिटीज: मधुमेह के रोगियों के पेशाब में अधिक चीनी झाग का कारण बन सकती है. जब शरीर में रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है, तो पेशाब में झाग बन सकता है.
पेशाब के रास्तें में इंफेक्शन (यूटीआई) या प्रोस्टेट की समस्या भी झागदार पेशाब का कारण बन सकती है.
पेशाब में झाग आने पर कौन से टेस्ट करवाने चाहिए?
यूरिन रूटीन टेस्ट: पेशाब में प्रोटीन, ग्लूकोज और अन्य तत्वों की जांच के लिए यह जरूरी है.
ब्लड टेस्ट (किडनी फंक्शन टेस्ट): किडनी की कार्यप्रणाली जानने के लिए यह टेस्ट करवाएं.
माइक्रोएल्ब्यूमिन टेस्ट: पेशाब में प्रोटीन की मात्रा की जांच करता है.
अगर पेशाब में बार-बार झाग आता है. पेशाब का रंग गहरा पीला, लाल या असामान्य होता है. पेशाब करते समय जलन, दर्द या किसी तरह की तकलीफ होती है और शरीर में सूजन होती है.
<p style="text-align: justify;">पेशाब में झाग आना कई बार नॉर्मल बात हो सकती है, लेकिन अगर ऐसा बार-बार होता है, तो यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. पेशाब के रंग में बदलाव, पेशाब में जलन और पेशाब करते समय झाग आना कई बीमारियों के संकेत हो सकते हैं और इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति इस तरह की समस्या से गुजर रहे हैं तो आप उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह दें. यह आपकी सेहत से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है. इंडिया टीवी इंग्लिश पॉर्टल में छपी खबर के मुताबिक पेशाब में झाग आने के क्या कारण हैं और ऐसी स्थिति में आपको कौन-से टेस्ट करवाने चाहिए इस पर विस्तार से बात करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेशाब में झाग आने के पीछे ये गंभीर समस्याएं हो सकती हैं:</strong></p> <p style="text-align: justify;">शरीर में प्रोटीन का लेवल बढ़ना: किडनी की समस्याओं के कारण पेशाब में प्रोटीन आ सकता है, जिससे झागदार पेशाब आ सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किडनी की समस्याएं:</strong> अगर किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो पेशाब में झाग आ सकता है. दरअसल, किडनी से जुड़ी समस्याएं भी पेशाब में झाग आने का एक बड़ा कारण हो सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डायबिटीज:</strong> मधुमेह के रोगियों के पेशाब में अधिक चीनी झाग का कारण बन सकती है. जब शरीर में रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है, तो पेशाब में झाग बन सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">पेशाब के रास्तें में इंफेक्शन (यूटीआई) या प्रोस्टेट की समस्या भी झागदार पेशाब का कारण बन सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेशाब में झाग आने पर कौन से टेस्ट करवाने चाहिए?</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूरिन रूटीन टेस्ट:</strong> पेशाब में प्रोटीन, ग्लूकोज और अन्य तत्वों की जांच के लिए यह जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्लड टेस्ट (किडनी फंक्शन टेस्ट):</strong> किडनी की कार्यप्रणाली जानने के लिए यह टेस्ट करवाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माइक्रोएल्ब्यूमिन टेस्ट:</strong> पेशाब में प्रोटीन की मात्रा की जांच करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : </strong><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-astronaut-sunita-williams-weight-continuously-decreasing-in-space-know-how-dangerous-it-is-2837508/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp"><strong>स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक</strong></a> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अल्ट्रासाउंड (किडनी और प्रोस्टेट जांच)</strong>: किडनी और मूत्र पथ की स्थिति की जांच करने के लिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="दोस्त हो आसपास तो दूर होगा हर गम, यारी आपसे दूर करेगी हर बीमारी, जानें क्या कहती है रिसर्च" href="https://ift.tt/Pnwfcj0" target="_blank" rel="noopener">दोस्त हो आसपास तो दूर होगा हर गम, यारी आपसे दूर करेगी हर बीमारी, जानें क्या कहती है रिसर्च</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>डॉक्टर से कब संपर्क करें? </strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर पेशाब में बार-बार झाग आता है. पेशाब का रंग गहरा पीला, लाल या असामान्य होता है. पेशाब करते समय जलन, दर्द या किसी तरह की तकलीफ होती है और शरीर में सूजन होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सिर्फ एक सिगरेट पीने से खत्म हो जाते हैं जिंदगी के इतने मिनट, चेन स्मोकर्स को डराने वाली स्टडी आ गई सामने" href="https://ift.tt/LO3gsjT" target="_self">सिर्फ एक सिगरेट पीने से खत्म हो जाते हैं जिंदगी के इतने मिनट, चेन स्मोकर्स को डराने वाली स्टडी आ गई सामने</a></strong></p>
from किस काम आती है एंटीडिप्रेसेंट दवाएं, कोरोना के बाद जिनका इस्तेमाल 64% बढ़ा https://ift.tt/o3tFUOI
via IFTTT
मधुमेह में मखाना आप कई तरह से खा सकते हैं. लेकिन सबसे हेल्दी तरीका है कि इसे नाश्ते के समय दूध में भिगो दें और फिर आधे घंटे बाद खा लें. इसके अलावा आप इसे नाश्ते के तौर पर या इसकी खिचड़ी बनाकर भी खा सकते हैं. डायबिटीज के मरीजों को हर दिन सिर्फ 2 से 3 मुट्ठी यानी करीब 30 ग्राम मखाना ही खाना चाहिए. ऐसा करने से शुगर स्पाइक्स को रोकने और फिर डायबिटीज को मैनेज करने में मदद मिल सकती है. इस तरह इसका सेवन डायबिटीज में शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.इसलिए अगर आपको मधुमेह है तो इस ड्राई फ्रूट को अपने आहार में जरूर शामिल करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.